नईदिल्ली। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में एक अज्ञात बुखार के चलते अब तक 40 मौतें हो चुकीं हैं। ये वो हैं जो सरकारी अस्पतालों के रिकार्ड में दर्ज हैं। मेरठ और आसपास के सरकारी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और सरकार अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इस बुखार का नाम क्या है, यह किस स्तर का संक्रमण है और कितना खतरनाक है।
मेरठ में तो बुखार के मरीजों का मानो कुंभ सा लग गया है। जिससे पूछिए वही बुखार से पीड़ित है। ख़ासतौर पर मासूमों पर ये बुखार आफत बन कर आया है। अनजाने बुखार से लोग दहशत में हैं।
मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल में इस बुखार से कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं, मेरठ के प्यारे लाल जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
डॉक्टर अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि इस बुखार का नाम क्या है ?
वायरल, मलेरिया, डेंगू या कुछ और ?