कटनी। गड्ढे में गिरे युवक पर सड़क बनाने के मामले में सरकार ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजा देकर मामला रफादफा कर दिया। युवक पर रोडरोलर चढ़ाने वाले चालक के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही ठेकेदार की ओर से परिजनों को जीवन यापन का भत्ता दिलवाया गया।
सलैया खड़रा गांव निवासी लटौरी बर्मन(45) 18 सितंबर की रात करीब 8 बजे घर लौट रहा था। घर से 50 मीटर दूर वह उबड़-खाबड़ सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान सड़क को समतल करने के लिए रोड रोलर चलाया जा रहा था।
चालक ने सड़क पर नीचे गिरे युवक को नहीं देखा। पहले युवक के ऊपर पत्थर और स्टोन डस्ट डाली गई। इसके बाद उस पर रोलर चला दिया गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन सड़क पर पड़े पत्थरों के नीचे से लटौरी की शर्ट दिखी तो घटना की जानकारी हुई।
बीआईएल लिमिटेड कंपनी जिस रोड रोलर से युवक की मौत हुई है वह रोड रोलर बीआईएल लिमिटेड कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर लखनऊ निवासी जमाल अहमद खान की है। प्रशासन ने उससे ही 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायत दिलवाई है।