भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर आंदोलन के छठवें चरण में आज प्रदेश भर के लगभग 5 लाख कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेे जिससे प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में काम काज बन्द रहा।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, महामंत्री एवं मुख्य प्रवकता लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं भोपाल जिला शाखा के अध्यक्ष विजय रघुवंशाी ने बताया कि मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेशभर के लगभग 5 लाख कर्मचारी जिनमें संविदा कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी,शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के लिपकीय कर्मचारी आदि ने आज 30 सितम्बर को एक दिवस का सामूहिक अवकाश लिया जिससे प्रदेश के सभी सरकारी दफतरों में काम काज ठप्प रहा। आंदोलन में प्रदेश के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। आंदोलन को 18 मान्यता प्राप्त एवं 12 गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया ।
अरूण द्विवेदी ने बताया कि आंदोलन की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय को पूर्व में ही दे दी गई थी। सरकार को जनता की सुविधाओं के दृष्टिगत रखते हुए संघ के प्रतिनिधिमण्डल को चर्चा के लिये आंमत्रित कर संवाद के माध्यम से मांगों का निराकरण करना चाहिये परन्तु सरकार की असंवेदनशीलता का यह आलम है कि सरकार के कानों में जू भी नही रेंग रही है। मांगों का निराकरण न होने से कर्मचारियों को हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससें कर्मचारियों में भारी आक्रोष है।
महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सामूहिक अवकाश आंदोलन पर लगभग 95 प्रतिशत कर्मचारियों ने अवकाश के आवेदन पत्र भर कर कार्यालय प्रमुख को जमा किये तथा अवकाश लिया। संघ के समस्त प्रांतीय, जिला शाखा के पदाधिकारी एवं विभागीय समिति के पदाधिकारी सतपुडा भवन के सामने एकत्र हुए जहां सभा कर जमकर नारेबाजी कीे।
सभा को संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा,संरक्षक एल.एन. कैलासिया, मोहन अययर, डा. सुरेष गर्ग, विजय रघुवंषी, उमाषंकर तिवारी, वन्दना तिवारी, रविकांत बरोलिया, फूलेन्द्र बहादुर सिंह आदि ने सम्बोधित किया।