भोपाल। क्या आप अपनी मौत का दिन या तरीका बता सकते हैं, क्या कोई तांत्रिक या ज्योतिषी अपनी मौत का दिन या तरीका बता सकता है ? लेकिन रीवा में एक 5 साल के मासूम बच्चे ने अपनी मौत का तरीका बता दिया था। माता पिता ने उसकी शरारत माना और नजरअंदाज कर दिया। अंतत: मासूम की मौत हो गई।
खौर कोठी निवासी शौर्य मालवीय पुत्र मयंक (4/6 साल) को 8-9 सितम्बर की दरम्यानी रात लगभग 2.30 बजे काली नागिन ने डस लिया था, जब वह अपनी दादी के साथ चारपाई पर सो रहा था। दादी ने जैसे ही नागिन देखी, तो उसे दूर फेंका और फिर तत्काल ही बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। तभी से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी बच्चे की हालत देखने पहुंचे थे। मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
बच्चे ने कर दी थी भविष्यवाणी...
बीएनपी स्कूल के छात्र शौर्य के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन वह दोपहर से ही लगातार यह कह रहा था कि उसे सांप काटेगा। बच्चे की दादी साधना ने कहा, 'उसकी बात को हमने गंभीरता से नहीं लिया। हमने समझा कि वो कोई शरारत कर रहा होगा लेकिन जब सचमुच नागिन ने उसे डसा, तब हमें अफसोस हुआ।'