भोपाल। प्रदेश में होने वाले तीन उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने पांच जिलों में संगठन चुनाव स्थगित कर दिए हैं। रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, देवास एवं सतना जिले में पार्टी उपचुनाव के लिए मैदानी तैयारी में जुट गई है। इन जिलों में संगठन चुनाव की सारी गतिविधियां रोक दी गई हैं।
बीजेपी संगठन चुनाव के प्रदेश अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इन पांचों जिलों में सभी कार्यकर्ताओं को उपचुनाव की जवाबदारी सौंपी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए 50 फीसद जिलों में चुनाव होना जरूरी है। प्रदेश में बीजेपी संगठन के 56 जिलों में से 51 में संगठन चुनाव संबंधी गतिविधियां चलती रहेंगीं। पार्टी ने संगठन चुनाव के लिए दो समितियां भी गठित की हैं। इनमें प्रदेश स्तरीय चुनाव अपील समिति की कमान पार्टी के प्रवक्ता बाबू सिंह रघुवंशी को सौंपी गई है। दो अन्य सदस्य हैं गोविंद आर्य एवं अंबाराम कराड़ा। इसके अलावा सक्रिय सदस्यता छानबीन समिति की कमान विजय दुबे को सौंपी गई है। इस समिति में सदस्य ऊषा चतुर्वेदी एवं मोती कश्यप हैं। सिंह ने बताया कि इस संबंध में 10 अक्टूबर को सभी जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी।