5 अक्टूबर को दिल्ली घेरेंगे यूपी के शिक्षामित्र

भोपाल। मप्र में संविदा शिक्षक के समकक्ष यूपी के शिक्षामित्र 5 अक्टूबर को दिल्ली घेरने जा रहे हैं। शिक्षामित्रों का यह प्रदर्शन हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ है जिसमें उनका समायोजन रद्द कर दिया गया था। इस संबंध में शिक्षामित्रों ने अधिकृत सूचना पुलिस आयुक्त दिल्ली को दे दी है। शिक्षा मित्र धरना देकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) का विरोध जताएंगे। इस आंदोलन में शिक्षामित्रों के परिवारजन भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश संयुक्त शिक्षा मोर्चा के गाजी इमाम आला, कौशल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार शाही व शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी के शिक्षामित्रों के मामले में एनसीटीई ने हाईकोर्ट में गलत शपथ पत्र दाखिल किया है। पदाधिकारियों ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!