नईदिल्ली। असम के सरकारी अस्पताल में एक महिला के नाम 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म देने का रिकार्ड एक नर्स के नाम दर्ज है। लोग स्तब्ध हैं कि कोई महिला मात्र 6 महीने में 85 बच्चों को जनम कैसे दे सकती है।
नर्स का नाम लिली बेगम लस्कर है। अधिकारियों के मुताबिक नर्स लस्कर ने फाइल में दर्ज किया कि इस सरकारी क्लिनिक में 160 प्रसव हुए हैं और इनमें से आधे मामलों में उसने मां के कॉलम में अपना नाम लिख दिया जिसकी बदौलत उसने स्कीम के नाम पर 40 हज़ार रुपए कमा लिए।
दरअसल शासन की एक योजना के तहत प्रत्येक प्रेग्नेंसी पर 500 रुपए मिलता है। इसी लालच में इस नर्स ने रजिस्टर में यह फर्जीवाड़ा कर डाला। जांच के बाद नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।