भोपाल। गोविंदपुरा वीकली मार्केट से मंडे रात एक कार समेत 60 साल की मां चोरी हो गई। दरअसल, चोर ने जिस कार को चुराया, उसमें मां पहले से ही सवार थी। बाद में जब पुलिस की घेराबंदी और मां के विरोध के चलते वो कार छोड़कर भाग गया।
सोमवार रात करीब सवा आठ बजे इंद्रपुरी में रहने वाले योगेश ठक्कर साठ वर्षीय अपनी मां मीना के साथ गोविंदपुरा सब्जी मार्केट पहुंचे थे। कार में चाबी लगी छोड़ वे सब्जी लेने बाजार में चले गए। मीना इस दौरान कार में बैठी रहीं। तभी कार में चाबी लगी देख एक शातिर चोर ने उसे चुरा लिया। कुछ देर बाद योगेश लौटे तो कार और उनकी मां दोनों ही गायब थीं।
उन्होंने सूचना फौरन गोविंदपुरा थाने के लैंडलाइन फोन पर दी। टीआई आरके मालवीय ने वायरलेस सेट पर इस घटना की जानकारी देते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट को अलर्ट किया।
सीएसपी डॉ. शिवदयाल के मुताबिक घटना गंभीर थी, इसलिए कार (एमपी 04 सीसी 9951)की सर्चिंग तेज कर दी गई। पुलिस की एक टीम सिक्योरिटी लाइन रोड पर, जबकि दूसरी टीम पिपलानी रोड पर कार की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि इस नंबर की कार को अवधपुरी की ओर जाते देखा गया है। फौरन अवधपुरी चौराहे पर तैनात स्टाफ को अलर्ट किया गया। अवधपुरी चौराहे पर पुलिस को खड़ा देख चोर ने कार सेंट जेवियर स्कूल के पीछे की ओर घुमा ली। यहां उसने पहले महिला को उतारना चाहा। वे नहीं उतरीं तो आरोपी कार को वहीं छोड़कर भाग निकला। कुछ ही देर में इसका पता पुलिस को भी चल गया। पुलिस की दो टीमें मौके पर जा पहुंचीं।