झाबुआ। पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी एवं आरएसएस के स्वयंसेवक राजेन्द्र कसावा के भाई के घर से 69 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। इनके साथ बड़ी संख्या में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं हैं।
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) वीरेन्द्र सिंह बैस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा निर्माण कार्य और खनन के लिए अपने यहां जिलेटिन की छड़ें अवैध रूप से संग्रहित किए जाने की सूचना पर पुलिस ने जब तलाशी अभियान चलाया, तो विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कसावा के भाई नरेन्द्र कसावा निवासी महावीर कॉलोनी के यहां से आज 69 डेटोनेटर और दो बैटरी बरामद हुईं। इस तलाशी के दौरान नरेन्द्र के घर से बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी पता नहीं चली है।