एक पुराने मकान के लिए आप कितनी कीमत अदा कर सकते हैं। मुंबई में ब्रीच कैंडी पर स्थित लिंकन हाउस को कारोबारी सायरस पूनावाला ने करीब 750 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। दरसल एक हफ्ते पहले ही कुमार मंगलम बिरला ने जटिया हॉउस बंगले को खरीद कर रियल एस्टेट क्षेत्र में एक रिकॉर्ड बनाया था, जो कि इस डील के बाद टूट गया है।
रियल एस्टेट क्षेत्र में पर्सनल प्रॉपर्टी को लेकर यह अबतक की सबसे बड़ी डील के रूप में देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक सायरस पूनावाला ने यह बंगला पाने परिवार के साथ रहने के लिए लिया है।
लिंकन हाउस कुल 50,000 वर्ग फ़ीट क्षेत्र में बना हुआ है। इसका उपयोग अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के रूप में होता था। वांकानेर के राजा प्रताप सिंह झाला के बंगले को 1957 में अमेरिका ने लीज पर लेकर काउंसलेट ऑफिस बनाया। अमेरिकी कॉउन्सलेट ने पहले इस बंगले की कीमत 850 करोड़ रुपए लगाई थी।
फोर्ब्स संस्था द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक सायरस पूनावाला करीब 53,000 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी के मालिक है। और भारत में आमिर लोगों की सूंची में इनका 8वां स्थान है, वही दुनिया भर में 208 वें सबसे अमीर व्यक्ति है।