अध्यापक आंदोलन: पढ़िए 7वें दिन कहां क्या हुआ

बहोरीबंद (कटनी) के अध्यापक
भोपाल। अध्यापक आंदोलन की आग पूरे प्रदेश में सुलग रही है। 22 सितम्बर की केबीनेट मीटिंग में उनके विषय पर चर्चा का आश्वासन के बावजूद अध्यापकों की तालाबंदी जारी है। वो नित नवीन तरीकों से अपने आंदोलन को आकर्षण का केन्द्र बना रहे हैं। पढ़िए कहां क्या हुआ: 


शिवपुरी में मौन रहकर मांगा हक


शिवपुरी। प्रशासनिक दावों से इतर सोमवार को शहर की सड़कों पर अध्यापकों के हुजूम ने उनका संख्या बल प्रदर्शित कर दिया। करीब पाॅच हजार अध्यापक अनुशासित ढंग से सिर पर सफेद टोपी और हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लेकर विशाल मौन रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। मौन जुलूस के बावजूद अध्यापकों की भीड़ प्रदर्शित कर गई की वे किस तरह अपने आंदोलन को निर्णायक दौर में ले जाने का मन बना चुके हैं। इधर अंचल के स्कूलों मे लगातार सांतवे दिन भी शैक्षणिक व्यबस्था ठप्प रही।

लोकगीत मंडली ने सुनाई सरकार की अन्याय नीति


पटेरा। सरकार की हठधर्मिता एवं अध्यापक विरोधी नीति का बुंदेलखण्डी गायक श्री रज्जू राजा एवं उनकी मण्डली द्वारा गीतो के द्वारा बताया गया। मांगों के समर्थन में म0प्र0 तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री अतीकुर्रहमान खान द्वारा मंच से घोषणा की गई कि यदि सरकार द्वारा अध्यापकों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 22/09/2015 से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा भी सामूहिक तालाबंदी की जावेगी।

तालबंदी में प्रमुख रूप से श्री हुकुम सिंह परिहार, रिटायर्ड शिक्षक रामकिशोर श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष पेंशनर समाजसेवी पं0 श्री मिटठूलाल शुक्ला, निर्मल सेन अध्यक्ष एस0एम0सी0 बालक शाला पटेरा संयुक्त मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष उमाकांत गौतम सहित 498 अध्यापकों सहित तारा नामदेव विद्या ताम्रकार भागवती राय वंदना विष्वकर्मा अनीता ताम्रकार बंदना खंगार सहित सैकडों अध्यापक शामिल हुये।

सोशल मीडिया पर संयम बनाए रखें: रेखा

रतलाम में दिखाया संख्याबल
Rekha Nahar। दोस्तों, सबसे अधिक धैर्य की आवश्यकता किसी भी कार्य के अंतिम चरण में होती है, अब हमारे आंदोलन का चरम समय चल रहा है इस समय पर की गयी छोटी सी चूक हमे गलत साबित कर हमारे आंदोलन को बर्बाद कर सकती है।

कुछ विशेष बातों का ध्यान रखे
1. किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग न करे।
2. फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर किसी भी प्रकार की असंवेधानिक पोस्ट, असत्य जानकारी या साइबर क्राइम के अंतर्गत आने वाली कोई भी बात पोस्ट न करे।
3. अपने किसी भी अध्यापक साथी(आंदोलन में साथ हो या न हो) के साथ बुरा व्यवहार न करे, उनसे आंदोलन में शामिल हो कर सफल बनाने का निवेदन करे।
4. यदि कोई भ्रामक जानकारी या संग़ठन के लोगो के बारे में गलत लिखता है तो उसे POKE या BLOCK करे पोस्ट को HIDE भी कर सकते है, उस पर कमेंट कतई ना करे इससे पोस्ट ज्यादा फैलती है।
5. संघटन द्वारा अध्यापको के हड़ताल व रैली जैसी पोस्ट और फ़ोटो ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करे इससे साथियो का मनोबल बढ़ता है।
6. जहाँ भी अध्यापक साथी या अध्यापक हितेषी बड़े भाई BRC, BEO, DPC, DEO, ZEO जैसे पदों पर है उनका सतत् सहयोग व मार्गदर्शन ले।
7. हर एक कदम सोच विचार कर उठाऐं.
जीत उसी की होती है जो जंग में जोश के साथ होश कायम रखता है।
धन्यवाद्

मंदसौर में हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन

इंदौर में महिला अध्यापकों ने दिखाया दम

निवाली में बनाई मानव श्रृंखला

निवाली। सोमवार को हडताली शिक्षको ने डाक बंगला के मैदान से विशाल पैदल मार्च निकाल कर कस्तुरबा वनवासी कन्या आश्रम की संस्थापिका की तपोस्थली  कस्तुरबा वनवासी कन्या आश्रम पहुचे तथा शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र मे योगदान देने वाली पद्मश्री स्व. कांता दीदी की प्रतिमा का पुजन कर उनकी प्रतिमा के सामने ग्यापन रख कर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रीमंडल को हमारी मांगे मानने की सद्बुध्दी देने की प्रार्थना की। तथा मानवश्रंखला बनाकर जनता का ध्यान आकर्षित किया।

इस अवसर महेन्द्र गोयल, निर्मला गुप्ता सुनिता गुप्ता नीतु चौंगड विनिता बर्डे बीना सिसोदिया सेंवती लोहारे संगीता शिंदे अनिता पटेल भारती चंद्रात्रे राजकुमारी सोलंकी शिवकन्या अवस्या अनिता अलावे सुशीला सेनानी महेन्द्र गोयल अमर सिंग सिसोदिया सुभाष भालसे ओमप्रकाश राठोड शीतल शर्मा रवीन्द्र बडगुजर  पवन पाटीदार रमेश जाधव रणवीर  किराडे जगदीश पाटील सुनील सोनी प्रताप सोलंकी सहीत कई अध्यापक उपस्थित थे

उमड़ पड़ा अशोकनगर
एकजुट हुआ लहार भिंड
जल सत्याग्रह नरसिंहगढ़, राजगढ़

अनूपपुर में गुरूजी भी साथ आए

अनूपपुर। संविदा शिक्षक और अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों के साथ ही गुरूजी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए है। 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग 5 सैकड़ा अध्यापको ने पहले बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद दोपहर 3 बजे रैली निकाली।
नीमच में अब तक की सबसे बड़ी वाहन रैली

मंडला में बारिश के बाद भी धरने पर डटे हुए

मंडला। स्कूलों में तालाबंदी कर धरने पर डटे रहे। शासन की कार्यवाही की धमकी का कोई असर अध्यापकों में नहीं दिखा। आज पूरे जिलें में बारिश के बाद भी अध्यापक सभी ब्लाकों में धरने में डटे रहे।

माॅ नर्मदा में अध्यापकों ने की आराधना
अपनी समान कार्य समान वेतन की मांग को पूर्ण कराने और अपने आंदोलन को सम्बल प्रदान हेतु बड़ी संख्या में अध्यापकों ने माॅ नर्मदा के तट पर पहुंच कर दीपदान किया पूजा अर्चना की और सफलता मिलने पर महाआरती का वचन दिया।

दुर्गावती प्रतिमा के समक्ष लिया संकल्प
अध्यापकों ने आज रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष सकंल्प लिया कि वे अपनी मांगे मनवा कर ही रहेगें और बड़ी सख्ंया में मण्डला जिले के अध्यापक भोपाल और दिल्ली के आंदोलन में अपनी सहभागिता देंगंें

बीजाडाण्डी में अखण्ड रामायण शुरू
बीजाडाण्डी वि.ख के अध्यापकों ने आज से अपनी मांगों के समर्थन में गंगाराम यादव मोहन यादव की अगुवाई में अखण्ड रामायण शुरू कर दी है।

घुघरी मे भी आंदोलन शुरू
घुघरी विकासखण्ड के अध्यापकों ने भी अपना आंदोलन तेज करते हुये विकासखण्ड मुख्यालय में अपना आंदोलन तेज कर दिया है यहां पर पुष्पेन्द्र तिवारी श्याम सुंदर अग्रवाल और अंकुरदास सोनवानी की अगुवाई में 79 स्कूलों मे तालाबंदी की गई हैं।

भूख हड़ताल जारी
भूख हडताल के आज दूसरे दिन अमित श्रीवास्तव,सनातन सैनी,अजय जतेरे, रवीन्द्र चैरसिया,मनीष, चेतलाल नंदा, सुनील नामदेव, गोपीराम नंदा, संजय तिवारी, जय बैरागी,राजीव वर्मा, दिनेश कान्ड्रा,बच्चूलाल सिंह संगौर, प्रकाश सिंगौर रमता परते,आशा डहेरिया,सुनीता पाण्डे,विजय पाण्डे कालीचरण कुलस्ते,अंनत राम पटेल शामिल थे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!