भोपाल। राजधानी के सेंट जॉन्स सीनियर सेकंडरी स्कूल से 8वीं की 3 छात्राओं का अपहरण हो गया। रोज की तरह वो सुबह सुबह स्कूल तो आईं थीं परंतु वहां से अचानक गायब हो गईं। इस घटना का पता भी इसलिए तत्काल लग गया क्योंकि अपहृत एक छात्रा के पिता टिफिन देने के लिए स्कूल आ पहुंचे, देखा तो कुल तीन छात्राएं गायब थीं।
बी-सेक्टर, गोविंदपुरा निवासी बृजभूषण शर्मा रेडक्रॉस हॉस्पिटल में कर्मचारी हैं। उनकी 12 वर्षीय इकलौती बेटी राजनंदनी सेंट जॉन्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है। बृजभूषण के मुताबिक राजनंदनी सोमवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी। वह टिफिन नहीं ले गई थी, इसलिए करीब नौ बजे वे टिफिन लेकर स्कूल पहुंचे थे। उसकी सहेलियों ने बताया कि वह स्कूल तो आई थी, लेकिन फिर कहीं निकल गई। उसके साथ पढ़ने वाली दो अन्य छात्राएं कनिष्का और आरती भी गायब थीं।
इसके बाद बृजभूषण अन्य दोनों छात्राओं के घर पहुंचे और घटना के बारे में सूचना दी। तीनों छात्राओं के परिजन उनकी तलाश में निकले। काफी तलाश करने के बाद भी जब तीनों नहीं मिलीं तो दोपहर करीब एक बजे घटना की सूचना गोविंदपुरा थाने पहुंचकर दी गई थी।