सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी द्वारा पत्रकार वार्ता में अवगत कराया की मोहम्मद आजमी खान पिता मोहम्मद इसराईल खान उम्र 50 वर्ष वार्ड नं. 9 वारासिवनी निवासी ने वारासिवनी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी की उसके नाम पर 9 ट्रक फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड कर लिये गये हैं जिसके आधार पर वारासिवनी पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा यह अवगत कराया गया है कि उसके नाम पर फर्जी रूप से वाहन क्रमांक सीजी 17 बीएम 1250, सीजी 04 बीएम 1750, सीजी 04 बीएम 1052, सीजी 04 डीएम 1633, सीजी 04 जेए 0789, एमपी 50 एच 1064, एमपी 50 एच 1125, एमपी 50 एच 1051, एमपी 50 एच 1048 वाहन रजिस्टर्ड होना पाये गये हैं। तलाश किये जाने पर वाहन क्रमांक एमपी 50 एच 1064, एमपी 50 एच 1063, एमपी 50 एच 1125, एमपी 50 एच 1015 की तलाशी बाद जप्त कर लिये गये हैं। इस मामले में संलिप्त आरोपी पप्पु उर्फ रविन्द्र शर्मा पिता गुलाबचंद शर्मा वार्ड नं. 9, गुजरी चैक बालाघाट, ईब्राहिम गनी उर्फ शहजादे पिता इस्माईल गनी वार्ड नं. 17, ईतवारी गंज बालाघाट, जाहिद पिता सारिक खान जिन्ना चैक काजी मोहल्ला सिवनी, हन्नु उर्फ अब्दुल हनीफ 48 वर्ष गांधी वार्ड सिवनी, आबिद बेग पिता रफीक बेग छोटी उमरी थाना कटंगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
इस प्रकरण से संबंधित आरोपी आरटीओ लिपिक राजू उर्फ राजीव उपाध्याय स्टेट बैंक कालोनी बालाघाट तथा आरटीओ अधिकारी प्रमोद कुमार हरदेनिया ग्वारीघाट जबलपुर फरार चल रहे थे। आरोपी पूर्व आरटीओ अधिकारी प्रमोद कुमार हरदेनिया के विरूद्व पुलिस थाना कटंगी, भरवेली में भी अपराध पंजीबद्ध हुये हैं फरार आरटीओ लिपिक राजू उर्फ राजु उपाध्याय एवं पूर्व आरटीओ अधिकारी प्रमोद कुमार हरदेनिया की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। कल दिनांक 23.09.2015 को सुखसागर वेली के सामने ग्वारीघाट रोड जबलपुर से पूर्व आरटीओ प्रमोद कुमार हरदेनिया को वारासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरटीओ लिपिक राजु उर्फ राजीव उपाध्याय अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।