![]() |
कोतवाली से बाहर निकला आरोपी भाजपा नेता नवीन अग्रवाल |
नरसिंहपुर। होटल का अवैध निर्माण कर रहे एक भाजपा नेता ने जबलपुर से प्रकाशित प्रदेश टुडे एवं रीवा से प्रकाशित दैनिक जागरण के आफिस पर हमला बोल दिया। दोनों अखबारों के प्रतिदिन भाजपा नेता के अवैध निर्माण के फोटो कवर कर रहे थे। इससे पूर्व भाजपा नेता ने कैमरा छीनने का प्रयास किया। हमले के बाद दबंग नेता कोतवाली पहुंचा और पुलिस अधिकारियों के सामने पत्रकारों को धमकाया। हालात यह बने कि नेताजी की दबंगी से बचाने के लिए कोतवाली के दरवाजे बंद करने पड़े। आरोपी भाजपा नेता सांसद राव उदयप्रताप सिंह का नजदीकी माना जाता है।
आरोपी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता नवीन अग्रवाल अवैध रूप से होटल का निर्माण कर रहे हैं जिसकी खबर के संबंध में बीती शाम एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव और वसीम खान फोटो उतार रहे थे कि नवीन अग्रवाल ने उनका कैमरा छीनने का प्रयास किया और मोबाईल पर धमकी देते रहे। जब पत्रकार अपने कार्यालय वापस आ गए तो देर शाम तकरीबन 8 बजे भाजपा नेता व उसके साथी समाचार पत्र के दफ्तर आए और पत्रकार पर बंदूक तान दी व कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया और कंप्यूटर उठा ले गए। किसी तरह पत्रकार ने एसपी को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी तब कोतवाली पुलिस पत्रकार को अभिरक्षा में साथ लेकर थाने लाई।
समर्थकों सहित नेताजी ने कोतवाली में मचाया हंगामा
खबर पर जिले भर के मीडियाकर्मी थाने में एकत्र होने लगे तभी इस बीच नवीन अग्रवाल व आलोक अग्रवाल के समर्थकों ने कोतवाली परिसर के बाहर पत्रकारों व पुलिस के साथ हाथापाई कर डाली। आक्रोशित पत्रकारों ने इसका जमकर विरोध किया तब कहीं जाकर पुलिस के आलाधिकारी कोतवाली पहुंचे और उत्पाईयों को भगाया। हद तो यह हो गई कि उक्त तत्वों ने 3 बार कोतवाली में घुसने का प्रयास किया व पुलिस ने पत्रकारों को थाने में सुरक्षा के लिहाज से गेट लगा दिया। निवेदन के बाद भी पुलिस के आलाधिकारी लगभग 4 घंटे तक पत्रकारों को गुमराह करते रहे व समझौते के प्रयास करती रहे पर पत्रकारों के अड़े रहने पर मामला कायम किया। वहीं भाजपा नेता की शिकायत पर भी पुलिस ने पत्रकार के विरूध्द मामला कायम किया है।
इनका कहना है
हमने पत्रकार की शिकायत पर आरोपियों के विरूध्द धारा 147, 148, 149, 294, 323, 452, 394 का मामला कायम कर जांच में लिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, निष्पक्ष जांच होगी।
घनश्याम मालवीय, एडीशनल एसपी नरसिंहपुर