नक्सलियों ने वनविभाग का आफिस फूंका

गढ़चिरौली/महाराष्ट्र। नक्सलियों ने यहां 15 दिन के भीतर दूसरी बार आगजनी की वारनदात की है। इस बार उन्होंने वनविभाग के आफिस में ही आग लगा डाली।

शुक्रवार को रात को नक्सलियों का दल गढ़चिरौली के तहसील सिंरौचा के ग्राम झींगारूढ़ पहुंचा था। सशस्त्र नक्सलियों ने यहां वन विभाग के कार्यालय का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद पूरे कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। आगजनी से वन विभाग का कार्यालय बुरी तरह जल गया। कार्यालय में रखे दर्जनभर कम्प्यूटर भी राख हो गए। इसके अलावा कार्यालय के अहम दस्तावेज एवं रिकार्ड भी आगजनी से जल गए। पुलिस के अनुसार 7-8 नक्सलियों का दल यहां पहुंचा था। इससे पूर्व लगभग 10 दिन पहले ही नक्सलियों ने इसी जिले में एक ग्राम पंचायत कार्यालय और एक वन विभाग के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया था। इस वारदात में भी कार्यालय में रखे दस्तावेज नष्ट हो गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!