मण्डला। गत दिवस राज्य अध्यापक संघ की नारायणगंज शाखा की बैठक जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर उपाध्यक्ष संजीव दुबे और ब्लाक अध्यक्ष अजय मरावी की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में संकुल केन्द्र उत्कृष्ट नारायणगंज द्वारा अध्यापकों के वेतन में घोर लापरवाही और महीने के आखिरी तक वेतन भुगतान होने को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संकुल केन्द्र में प्राचार्य की नियुक्ति किये जाने सम्बंधी ज्ञापन कलेक्टर और सहायक आयुक्त को सौंपा जायेगा। बैठक में अध्यापकों को जानकारी दी गई कि अंशदायी पेंशन जमा में जो गड़बडी है उसके लिये संकुल प्राचार्य को आवेदन देकर कोषालय से राशि आहरित कराके एनएसडीएल में जमा करावें। बैठक में अपील की गई कि अगामी माहों में राज्य अध्यापक संघ द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन की लड़ाई शुरू होगी जिसके लिये मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा गया।
हाल ही में आजाद अध्यापक संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन के सम्बंध में अध्यापकों से कहा गया कि वे उसमें भाग लेने के लिये पूर्णरूप से स्वतंत्र है और अध्यापक हित की हर लड़ाई में राज्य अध्यापक संघ के सदस्य भाग ले सकते हैं। बैठक में उमेश यादव, अभिषेक झारिया, संतोष बघेल,दीपक पाटीदार, संदीप श्रीवास्तव, प्रफुल्ल डोंगरे, योगेश कुमार ऐडे,देवेश सोनी,अशोक यादव,अमित मिश्र, कमलेश नामदेव, डी.पी.सिंह, अंग्रेज सिंह उइके, त्रिभुवन रजक,राजूसिहं कुशवाह, जमुना सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।