भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) अब प्रयोगशाला तकनीशियन और उसके समकक्ष पदों के लिए संयुक्त चयन परीक्षा 2015 ऑफलाइन नहीं कराएगा। यह परीक्षा 17-18 अक्टूबर को होगी। मंडल ने यह फैसला प्री- आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी टेस्ट को ऑनलाइन कराने के बाद लिया है। मंडल अफसरों ने बताया कि संयुक्त चयन परीक्षा 4 अक्टूबर को ऑफलाइन हो रही थी। इसके लिए चार शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाए थे। लेकिन अब 10 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाकर यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र नए सिरे से व्यापमं जारी करेगा।