इंदौर। एक 13 साल की बच्ची से रेप और घटना के बाद उसे उसके ही रिश्तेदारों द्वारा धमकाए जाने का मामला सामने आया है। अपने साथ हुई ज्यादती के मामले में नाबालिग ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया है।
नाबालिग ने कोर्ट में कहा कि वो कुछ दिनों के लिए अपनी मौसी के यहां रहने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान एक दिन सिर्फ वो और उसके 63 वर्षीय मौसा घर में थे। जिन्होंने उसे अकेले पा कर पहले तो छेड़छाड़ की और उसके बाद उसके साथ रेप किया। जिसके बाद से उसके साथ ये ज्यादती का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा।
जब पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर इस बात की अपनी मौसी से शिकायत की तो मौसी ने उल्टी उसे ही धमकी दी। नाबालिग ने बताया कि उसकी मौसी ने बात सुनने के बाद उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को भी ये बात बताई तो वो उसे रेल की पटरी पर फेंक देगी और सबको कह देंगी की उसने आत्महत्या कर ली है।
मामला उजागर होने के बाद पुलिस में पीड़िता के मौसा, मौसी और आरोपी की बहन पर मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस केस को कोर्ट ले गई। इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट इसमें 15 सितंबर को फैसला सुनाएगी। जिसमें आरोपी पर रेप और उसकी पत्नी और बहन पर घटना में सहयोग देने के आरोपों पर फैसला सुनाया जाएगा।