भोपाल। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार सितंबर को बच्चों से संवाद के दौरान तकरीबन 15-20 सवालों का जवाब देंगे। इस कार्यक्रम को देश भर के स्कूलों में बच्चे टेलीविजन के जरिये देखेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मानेकशां सेंटर में स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। यहां मौजूद नौ बच्चे पीएम से सवाल पूछेंगे। जबकि प्रदेशों की राजधानियों से भी एनआईसी के जरिये भी कुछ बच्चे पीएम से मुखातिब होंगे। संभावना है कि पीएम कम से कम 15 सवालों का जवाब दे सकते हैं क्योंकि इससे ज्यादा समय नही होगा। कार्यक्रम की अवधि सिर्फ डेढ़ घंटे रखी गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम चार सितंबर को सुबह दस बजे शुरू होगा और साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगा। दरअसल, इसी दिन प्रणब मुखर्जी भी दिल्ली सरकार के स्कूल के बच्चों को संबोधित करने जा रहे हैं इसलिए कार्यक्रम के समय को पर विशेष ध्यान दिया गया है। राष्ट्रपति का कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होना प्रस्तावित है। जन्माष्टमी के चलते यह कार्यक्रम चार को रखा गया है।