जबलपुर। युवा मोर्चा के नेता विशाल उर्फ लकी गुप्ता शहर में कौन नहीं जानता। हंसमुख और मिलनसार इस युवा नेता ने बीते रोज आत्महत्या कर ली। हाल ही में लकी की शादी तय हुई थी। घर में खुशी का माहौल था। लकी के पास ऐसा कोई कारण नहीं था जो आत्महत्या के लिए पर्याप्त हो।
लकी के कमरे में अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट के अलावा उसके मोबाइल में एक मैसेज भी टाइप मिला, लेकिन वो किसी को सेंट नहीं किया गया था। सुसाइड नोट में ऐसा कुछ भी दर्ज नहीं है जो आत्महत्या के कारणों का पुख्ता प्रकाश डालता हो।
शनिवार की रात श्रीनाथ की तलैया निवासी युवा मोर्चा नेता विशाल उर्फ लकी गुप्ता की लाश उसी के घर में फांसी पर झूलती मिली। लार्डगंज पुलिस ने देर रात शव को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग जांच शुरू की थी। रविवार की दोपहर 12 बजे पीएम के बाद लकी का शव ग्वारीघाट ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार हुआ।
होनहार और सबका चहेता था लकी
शहर के सबसे पुराने साइकिल कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाला लकी गुप्ता ने शहर की युवा राजनीति में अलग पहचान बनाई थी। लकी अपने पिता विमल गुप्ता का सबसे चहेता था। लकी की असमय मौत से उसके पिता गहरे सदमे में हैं। हाल ही में लकी की शादी कटनी में तय हुई थी, जिसके कारण उसके घर का माहौल काफी खुशनुमा था लेकिन लकी की अचानक मौत से परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।