भोपाल। देशभर में 1 अक्टूबर से 75 हजार ट्रकों के पहिए थम जाएंगे। इंदौर में आयोजित हुई ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में ये फैसला लिया गया। एसोसिएशन के वाईस प्रेसीडेंट ने बताया कि सरकार को एक साल में टोल टैक्स ने 14 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है लेकिन टोल प्लाजा में लगने वाले समय में 87 हजार करोड़ रुपए का डीजल बर्बाद हो जाता है। एसोसिएशन की मांग है कि, वो सरकार को एक मुस्त में टैक्स देना चाहती है ताकि टोल प्लाजा पर लगने वाला समय और डीजल बर्बाद न हो। सरकार यदि जल्द हमारी मांगे नहीं मानती तो हम 1 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।