भोपाल। मध्यप्रदेश में हड़ताल कर रहे शिक्षकों को लेकर सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, हड़ताल से अध्यपकों का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, एक तरफ अध्यापक सरकार से बात कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ आंदोलन करने की तैयारी भी कर रहे है। 25 सितंबर को बात करने से पहले ही अध्यापकों को बुला लिया गया है। साथ ही इशारो-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, अध्यापकों को गुमराह किया जा रहा है।
याद दिला दें कि पेडन्यूज एवं डीमेट मामले में उलझे नरोत्तम मिश्रा ने खुद अध्यापक नेताओं को बुलाकर 23 सितम्बर को होने वाली रैली स्थगित करने का आग्रह किया था। श्री मिश्रा ने अध्यापकों की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसके बाद 23 सितम्बर की रैली स्थगित कर 25 सितम्बर को कर दी गई थी। साथ ही ऐलान किया गया था कि मांगें पूरी हो गईं हैं, यह आभार रैली होगी।