भोपाल। गौतम नगर इलाके में रहने वाले एक मोबाइल दुकान संचालक की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि उसे सुसाइड नोट मिला है परंतु सुसाइड नोट में केवल इतना लिखा है कि मौत का कारण मोबाइल फोन में रिकार्ड कर दिया गया है। पुलिस अभी तक मोबाइल फोन से वह कारण बाहर नहीं निकाल पाई है।
गौतम नगर क्षेत्र में रिजवान नामक युवक रहता था और वह तलैया क्षेत्र मोबाइल फोन की दुकान संचालित करता था। कल उसे उसके परिजन एक निजी अस्पताल में बेहोशी की हालत में ले गए थे लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी वे उसे वहां से दूसरे अस्पताल ले जाने का कहकर चले गए। परिजनों ने दिन में इसकी पुलिस को सूचना नहीं दी और गुपचुप ढंग से दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। जब लोगों ने समझाया तब उन्होंने शाम को इस संबंध में पुलिस को सूचित किया।
पुलिस का कहना है कि रिजवान ने खुदकुशी के पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने कहा है कि उसने अपने मोबाइल में मरने का कारण रिकॉर्ड कर दिया है। मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन अभी तक उसमें क्या रिकॉर्डिंग है इसका खुलासा नहीं हुआ है।