भोपाल। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने हिंदी दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन कार्य में राष्ट्रभाषा हिंदी का उपयोग करें। मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में भोपाल में दसवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन होने से हिंदी के पक्ष में अनुकूल वातावरण बना है। इसी वातावरण को कायम रखते हुए हिंदी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने वीडयो कान्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर्स को हिंदी दिवस की बधाई भी दी और प्रत्येक स्तर पर जन-जन की भाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास बढ़ाने को कहा।