भोपाल। सफाई, शुद्धता और ताजा मिठाईयों के लिए प्रख्यात ब्रजवासी स्वीट्स पर एक छापे के दौरान बदबूदार मावा और घुन लगा बेसन मिला। रसोई में ऐसी गंदगी की जांच दल भी दंग रह गया। प्रशासन की एक टीम यहां पेटलावाद हादसे के बाद सिलेण्डरों की जमा संख्या जांचने के लिए गई थी।
निरीक्षण के दौरान टीटी नगर स्थित बृजवासी स्वीट्स में मिठाई बनाने के लिए बदबूदार मावे का इस्तेमाल होते मिला। दाल और बेसन में घुन लगा हुआ था और किचन में दीवार पर कीड़े चलते देखे गए। होटल के किचन में गंदगी देखकर टीम के सदस्यों ने होटल मालिक को जमकर फटकार लगाई। बृजवासी स्वीट्स के संचालक संजीव अग्रवाल का कहना है कि जांच में जो भी कमियां मिली हैं, उन्हें तुरंत ठीक कर लिया जाएगा।