इंदौर। साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयानों के लिए पहचानी जाने वाली भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर ने फिर से एक नया विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ईद पर यदि कुर्बानी ही देनी है तो अपने बेटों की दें, बेजुबान बकरों को क्यों काटते हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा कि किसी को भी मासूम जानवरों को मारने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को कुर्बानी देनी है, तो कहानी के मुताबिक जैसे पैंगंबर मोहम्मद साहब ने अपने बेटे की कुर्बानी दी, वैसे ही उन्हें अपने बेटों की कुर्बानी देना शुरू कर देना चाहिए, ताकि मासूम जानवरों के प्राण बच सकें। ठाकुर ने ये भी कहा कि अगर मुसलमान बेटों की कुर्बानी नहीं दे सकते, तो उन्हें किसी जानवर की कुर्बानी का भी कोई हक नहीं है।