भोपाल। आज यहां हुई नगरनिगम की बैठक में होर्डिंग घोटाले को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस दौरान स्वाइन फ्लू एवं डेंगू का मामला भी उठाया गया।
गौरतलब है कि 150 करोड़ रुपए के होर्डिंग घोटाले की जांच पूरी हो गई है। नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने जांच रिपोर्ट परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान को भेज दी। इसे परिषद की बैठक में पेश किया जाना है। होर्डिंग घोटाले में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर की भूमिका उजागर हुई थी, इसलिए बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा किया।
हालांकि कमिश्नर ने अपनी जांच रिपोर्ट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने रिपोर्ट में तथ्य रखे हैं, जिनमें यह कहा गया है कि होर्डिंग संचालकों के प्रस्ताव को पिछली परिषद ने मंजूरी दी थी। इसे सरकार ने रद्द कर दिया। महापौर आलोक शर्मा ने लोहे के पोल पर लगे होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए हैं।