जबलपुर। यहां एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइस्ट चर्च स्कूल में नाबालिग लड़कियों को अश्लील फिल्में दिखाई जातीं थीं। यह फिल्में स्कूल की लाइब्रेरी में दिखाई जाती थीं। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने लाइब्रेरियन को बर्खास्त कर पुलिस को सौंप दिया परंतु सवाल अब भी बाकी है कि यह घिनौना खेल आखिर कब से चल रहा था और क्या केवल लाइब्रेरियन ही इस गंदे खेल में शामिल था या इसका सूत्र संचालक कोई और है।
बेलबाग थाना प्रभारी अखिल वर्मा ने बताया कि रसल चौक निवासी हैली ढियो ढिलस सीएमएस कंपाउंड स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल की ब्रांच में लाइब्रेरियन था। स्कूल प्रबंधन ने सुबह थाने में जानकारी दी कि हैली पिछले कुछ समय से पहली-दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7-8 वर्ष के छात्राओं को लाइब्रेरी में बुलाकर कम्प्यूटर में अश्लील फिल्में दिखाता और फिर उनसे फिल्मों जैसी हरकतें दोहराने के लिए कहा करता था। कुछ छात्राओं ने परेशान होकर जब ये बात अपने परिजनों को बताई तो हैली के घिनौने कृत्य का खुलासा हुआ। श्री वर्मा के अनुसार आरोपी हैली को बालकों के लैंगिक संरक्षण अधिनियम और धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।