भोपाल। पर्यूषण पर्व की वजह से मीट की खरीद-फरोख्त पर अब पूरे छत्तीसगढ़ में भी बैन लग गया है। छत्तीसगढ़ से पहले ही मुंबई की दो नगरपालिका समेत गुजरात के अहमदाबाद और राजस्थान में यह बैन लग चुका है।
छत्तीसगढ़ की सरकार ने मांस की खरीद-फरोख्त पर दो दिनों का बैन लगाया है। प्रदेश में जैन कम्युनिटी के पर्यूषण पर्व और गणेश चतुर्थी को देखते हुए यह बैन 10 और 17 सितंबर तक लागू होगा।
इस दौरान जानवरों को काटने और मांस बेचने और खरीदने पर रोक रहेगी। इससे पहले, रायपुर नगर निगम ने भी शहर में 10 और 17 सितंबर को मांस की बिक्री पर बैन लगाया था।
सरकार के इस फैसले के बाद मीट के बिजनेस से जुड़े छत्तीसगढ़ के लोगों ने इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। मालूम हो कि पिछले साल भी नगर निगम ने पर्यूषण और गणेश चतुर्थी को देखते हुए मीट की बिक्री पर बैन लगाया था।