नई दिल्ली। जिस फेसबुक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हीरो बने हुए हैं। उसी फेसबुक के सरताज मार्क जुकरबर्ग को लोगों ने बड़ी संख्या में हाथ साफ करने वाली दवाएं भेजीं हैं। सलाह दी है कि मोदी से हाथ मिलाने के बाद उनके हाथ गंदे हो गए होंगे, इसलिए हाथ धो लें।
एक एक्टिविस्ट ग्रुप अलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटबिलटी ने जुकरबर्ग को अपने हाथ धोने की सलाह दी है और इसी लिए हैंड सैनेटाइजर की बोतलें भेजी हैं। ग्रुप ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की जिसका नाम है 'जुक, वॉश योर हैंड्स!'
इस एक्टविस्ट ग्रुप का आरोप है कि पीएम मोदी 2002 के गुजरात दंगे को रोक पाने में नाकाम रहे थे और इस तरह से वो दंगा पीड़ितों के मौत के जिम्मेदार हैं। ग्रुप के मुताबिक गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार शख्स से हाथ मिलाकर अब जुकरबर्ग को अपने हाथ साफ करने चाहिए। हैंड सैनेटाइजर की हर बोतल में गुजरात दंगों के एक-एक पीड़ित का भी नाम लिखा है।
सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जो कमेंट आए है उनमें- ' हैंड सैनेटाइजर गूगल को भी भेजा जाना चाहिए क्योंकि मोदी उनके ऑफिस भी गए थे, सांप्रदायिकता के चेहरे पर एक करारा तमाचा है ये मुहिम' जैसी पंक्तियां भी लिखी गई है।