नईदिल्ली। रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में भाग लेने के लिए एक लड़की एवं उसके 2 साथियों ने मिलकर एक बच्चे को किडनेप किया और फिर मर्डर कर डाला। वो किडनेपिंग के बदले 60 हजार रुपए फिरौती चाहते थे क्योंकि किसी ने उन्हे बताया था कि डांस इंडिया डांस में जाने के लिए 50 हजार रुपए लगेंगे।
दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने जानकारी में बताया बदरपुर इलाके में राजेश गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उनका तेरह वर्षीय बेटा स्वप्नेश गुप्ता 15 सितम्बर की दोपहर से गायब है। वह सुबह घर से स्कूल के लिये निकला था जो वापस लौटकर नहीं आया। इस बाबत किडनेपिंग का केस दर्ज किया गया। इस बीच 20 सितम्बर को शिकायतकर्ता ने जानकारी दी कि उसके बेटे की रिहाई के एवज में किडनैपर 60 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। फिरौती की यह डिमांड एक लडक़ी ने कॉल कर की थी।
पुलिस ने उस मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी हासिल की। वह नंबर मीठापुर जैतपुर निवासी नरेश कुमार के नाम पर फर्जी तरीके से लिया गया था। पता चला कि कॉल करने वाली लडक़ी की लोकेशन सेक्टर 37 फरीदाबाद में आ रही है। वह फिरौती की रकम हासिल करने के लिये बतायी गई जगह भी बार बार बदल रही थी।
किडनैपर्स की तलाश में पल्ला चौक फरीदाबाद तक पुलिस पहुंच गई। इस दौरान पुलिस की नजर संदिग्ध हालत में घूम रही एक पल्सर बाइक पर पड़ी। उस पर एक लडक़ी व लडक़ा सवार थे। मौका देख ये दोनों बाइक को एक जगह छोड, गायब हो गए। पुलिस के हाथ सिर्फ बाइक लगी। रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस बाइक के मालिक तक पहुंची। उससे जानकारी मिली एक लडक़ा बाइक को लेकर फरीदाबाद डांस अकादमी गया था।
इसके बाद पुलिस डांस अकादमी पहुंच गई लेकिन वहां ताला लगा मिला। इस बीच वारदात में इस्तेमाल मोबाइल के सर्विलांस रिकॉर्ड का पता चला। पता चला कि यह फोन नंबर आनंद विहार, काशीपुर, रामनगर, उत्तराखंड में 15 से 18 सितम्बर तक चला था। पुलिस की एक टीम किशोर की तलाश में वहां भेज दी गई। 23 सितम्बर को पुलिस ने दोनों नाबालिगों को फरीदाबाद से पकड़ लिया। दोनों नाबालिग 17 वर्ष के हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वे डांसर हैं। दोनों टीवी के चर्चित कार्यक्रम डांस इंडिया डांस में जाना चाहते थे। वह पहले भी एक बार इस कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके थे, लेकिन वे पहले राउंड के बाद आगे नहीं बढ सके।
इस दौरान उन्हें किसी ने कहा कि यदि वह आगे भी क्वालीफाई करना चाहते हैं तो इसके लिये पचास हजार रुपये का बंदोबस्त करें। इस रकम का जुगाड करने के लिये दोनों ने बदरपुर की डांस अकादमी आने वाले स्वप्नेश को अगवा कर उसके परिजनों से फिरौती की साजिश रच दी। दोनों ने 15 सितम्बर को इस किशोर को स्कूल से घर लौटते समय अगवा कर लिया। उसे बताया गया कि रुद्रपुर उत्तराखंड में एक डांस शो में शामिल होना है।
16 सितम्बर की शाम स्वप्नेश को दोनों रानीखेत रोड राम नगर ले गए जहां उसी की स्कूल बेल्ट से किशोर का गला घोट दिया और फिर शव पहाड़ी इलाके में काफी ऊंचाई से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वे दिल्ली लौट आए। किशोर की हत्या के बाद उसके पिता को फिरौती के लिए 60 हजार की मांग की गई लेकिन वे पुलिस से बच नहीं सके। 18 सितम्बर की शाम राम नगर थाना पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया था, शिकायतकर्ता ने उत्तराखंड पुलिस को मिले लावारिस शव की पहचान बेटे के तौर पर की है।