मप्र वन्य प्राणी बोर्ड से 'प्रयत्न' की अपील

मित्रों नमस्कार,  मप्र वन्य प्राणी बोर्ड की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे कल बैठक है। इस अवसर पर हमने मुख्यमंत्री और बोर्ड के सदस्यों के सामने मप्र के वन्य प्राणी प्रबंधन और संरक्षण के लिये अपील करी है। विशेष तौर पर गुजरात से शेरो को लाने का साहस करने, भोपाल के निकट विचरण कर रहे बाघो की सुरक्षा करने, रातापानी अभ्यारण को टाईगर रिजर्व बनाने, वन विहार के निकट बनी फायरिंग रेंज को हटाने, ओंकारेश्वर नेशनल पार्क को अनुसूचित करने, वन्य प्राणी चिकित्सको का काडर बनाने और स्पेशल टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स तत्काल गठित करने की मांग करी है। बोर्ड के सदस्य श्री पी लाड़ ने त्यागपत्र दे दिया इसलिए हमने बोर्ड के पुनर्गठन की मांग करी है। जिसमे योग्यतम गैर सरकारी सदस्यों को साफ सुथरे तरीके चयन किया जाये। हमने केन-बेतवा लिंक योजना का विरोध किया है क्योकि इसके कारण पन्ना टाईगर रिजर्व बर्बाद हो जायेगा।

सधन्यवाद
Ajay Shankar Dubey
secretary
Prayatna
-an environmental action group

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!