भोपाल। बिफल पुलिस और बेखौफ अपराधियों के उदाहरण लगातार बढ़ रहे हैं। बदमाशों ने ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर की महिला पीए को मंत्रालय के सामने ही लूट लिया। ये वो इलाका है जहां पुलिस सबसे ज्यादा चौकस रहती है।
जहांगीराबाद सीएसपी सलीम खान के मुताबिक निरूपम स्टेट होशंगाबाद रोड निवासी सुधा त्रिपाठी (51) पति एसके त्रिपाठी ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पीए हैं। मंगलवार दोपहर 12.25 बजे वे ऑटो से सतपुड़ा भवन के सामने पहुंचीं। वे ऑटो वाले को किराया दे रही थीं तभी उनके पीछे से किसी ने गले में जोरदार झपट्टा मारा। वे घूमकर जमीन पर गिर पड़ी।
इससे पहले कि वे कुछ समझ पातीं बाइक सवार उनके गले से मंगलसूत्र और माला लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन आरोपी मंत्रालय के सामने से होते हुए फरार हो गए। पुलिस ने लूटे गए माल की कीमत 75 हजार रुपए दर्ज की है।
इतनी सुरक्षा फिर भी चूक
विधानसभा, मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन होने के कारण अरेरा हिल्स भोपाल का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। यहां की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे पुलिस प्वाइंट लगे रहते हैं।