अब मुसलमानों ने की ईद पर शाकाहार बैन करने की मांग

Bhopal Samachar
बैंगलुरू। एक मुस्लिम स्टैंडअप कॉमेडियन ने एक आॅनलाइन मंच पर पिटिशन लॉन्च करके बकरीद के मौके पर सब्जी पर बैन लगाने की मांग की है। इस पिटिशन के कर्ताधर्ता फलाह फैसल हैं और उन्होंने लिखा है कि जब विभिन्न सरकारों ने जैन समुदाय के धार्मिक त्योहार पर्यूषण पर्व के मौके पर मीट बैन किया था, तो अब मुसलमानों के जज्बात का खयाल करते हुए सब्जी पर एक दिन की पाबंदी होनी चाहिए।

फैसल ने कहा,"पैगम्बर इस दिन अपने बेटे तक की कुर्बानी देने की ख्वाहिशमंद थे। मुझे उम्मीद है कि इस एक दिन हम सब सब्जी नहीं खाएंगे।"

फैसल का मानना कि शाकाहारी लोग एक दिन लिए आसानी से भूखे रह सकते हैं, क्योंकि मुसलमान रमजान के महीने में 30 दिन तक रोजा रखते हैं। अपने व्यंग्यात्मक पिटिशन में फैसल ने सब्जी पर पाबंदी को पूरा नहीं करने वालों के लिए विकल्प भी दिए हैं।

फैसल ने कहा, "मेरी एक वैकल्पिक मांग है कि इस देश का रहने वाला हर शख्स चाहे उसका संबंध किसी भी धर्म से हो, बकरीद के दिन उसे मटन (बिरयानी) खानी चाहिए।"

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!