भोपाल से वैष्णोदेवी के लिए अब डायरेक्ट ट्रेन

Bhopal Samachar
भोपाल। अंडमान और नवयुग एक्सप्रेस अब माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन तक जाएंगी। इन गाड़ियों को एक अक्टूबर से स्थाई रूप से इस स्टेशन तक बढ़ा दिया जाएगा। जीटी एक्सप्रेस को भी नई दिल्ली की जगह दिल्ली सराय रोहिला तक 10 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिवर्तन संबंधी ये मुख्य बदलाव हैं एक अक्टूबर से लागू होने वाले नए रेलवे टाइम टेबल के।

रेलवे प्रशासन ने शनिवार को नए टाइम-टेबल में परिवर्तन करने से पहले कुछ मुख्य अंश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार गोवा और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब दिल्ली तरफ जाते समय भोपाल व इटारसी स्टेशन पर 5 की जगह 10 मिनट का हाल्ट लेंगी।

दिल्ली-विशाखापट्टनम एसी सुपर फास्ट का स्थाई होगा हाल्ट
ट्रेन नंबर 22416 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम ट्राई वीकली एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस और 22415 विशाखा पट्टनम-नई दिल्ली को भोपाल में दिए गए हाल्ट को स्थाई कर दिया गया है। नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एसी सुपर फास्ट यहां शाम 5.25 बजे आकर 10 मिनट का हाल्ट लेकर रवाना होगी। इसी तरह विशाखापट्टनम-नई दिल्ली सुपर फास्ट यहां सुबह 7.40 बजे आकर 10 मिनट रुकने के बाद रवाना होगी।

ट्रायल रहा सफल
ट्रेन नंबर 16031 मद्रास-जम्मूतवी व 16032 जम्मूतवी-मद्रास अंडमान एक्सप्रेस को सितंबर के पहले सप्ताह से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक बढ़ाने का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इसलिए इसे स्थाई रूप से 1 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 16317 कन्याकुमारी-जम्मूतवी और 16318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी नवयुग एक्सप्रेस को ट्रायल के तौर पर सितंबर के पहले सप्ताह से ही कटरा तक बढ़ाया गया था।

पातालकोट का नंबर बदला
छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिला के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को नए नंबर दिए गए हैं। एक अक्टूबर से यह नंबर स्थाई कर दिए जाएंगे। अब दिल्ली सराय रोहिला-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस को 14624 नंबर दे दिया गया है। छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिला चलने पर पातालकोट एक्सप्रेस का नंबर 14623 होगा ।

श्रीधाम 15 मिनट पहले
वहीं, जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस अब 1 अक्टूबर से रोज शाम 5.45 की जगह 5.30 बजे शुरू होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!