दमोह। जिला पंचायत में पदस्थ मध्यान्ह भोजन अधिकारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने की। आरोप है कि एक फर्जी शिकायत का डर दिखाकर यह वसूली की जा रही थी।
मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की शिकायत के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। सागर लोकायुक्त पुलिस के अधकारी विजय परस्ते ने बताया कि लुहारी के बलराम लोधी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
आरोप है कि दमोह जिला पंचायत में पदस्थ मध्याह्न भोजन अधिकारी पीएस पांडेय ने बलराम को मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी बात को लेकर धमकाया। शिकायत की जांच एवं कार्रवाई से बचने के लिए तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत राशि की पहली किश्त लेते हुए जिला मध्यान्ह भोजन अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता बलराम लोधी के मुताबिक, पीसी पंडेय ने 22 सितंबर को अपने ऑफिस में मुलाकात के लिए बुलाया था। इसी दौरान शिकायत का हवाला देकर रिश्वत मांगी गई थी। बलराम ने रिश्वत देने की बजाए सीधे सागर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी।