स्वास्थ्य मंत्री के मेडिकल कॉलेज में दागी डॉक्टर को डीन बनाया

भोपाल। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्वाचन क्षेत्र दतिया में मेडिकल कॉलेज का डीन जिस डॉक्टर को बनाया गया है तो वो पहले से ही दागी है। उस पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी प्राप्त करने का अधिकार है।

जीआरएमसी में पैथौलाॅजी विभाग में पदस्थ डॉ. राजेश गौर पर आरोप है कि प्राध्यापक रहते हुये टाॅपर छात्रा को दुर्भावनावश प्रायोगिक परीक्षा में फैल कर दिया था, जिस पर जीवाजी विश्व विद्यालय ने इन्हें ब्लेकलिस्टेड कर दिया था।

पिछले 6 सालों से विवादों में हैं, डाॅ0 गौर
आरोप है कि अनुसूचित जाति का न होते हुये भी इस जाति के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन आज तक गजराराजा मेडीकल काॅलेज ने यह प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया है। हालांकि जब आदिमजाति कल्याण विभाग में इस नाम से बने एसटी के जाति प्रमाण पत्र की जांच की गई तो यह साबित हो गया कि उक्त जाति ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं आती।

उच्च न्यायालय के आदेश पर अपर कलेक्टर ने सर्टिफिकेट की जांच की थी। जिसमें जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। प्रमाण पत्र ग्वालियर में किसने बनाया यह जांच चल रही है। इसके बाद दागी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });