जबलपुर। एसपी आॅफिस में जनसुनवाई के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। हालात यह बने कि एसपी भी सर पकड़कर बैठ गए। दरअसल इस सुनवाई में एक काला साधू आ पहुंचा और उसने पूरी जनसुनवाई को ही कंफ्यूज कर दिया।
काला लिबास और रुद्राक्ष की मालाएं धारण किए हुए अमित नाग नाम के साधू ने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया। साधू एसपी डॉ. आशीष के कक्ष के बाहर काफी देर खड़ा रहा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे जनसुनवाई कक्ष में एएसपी शहर पश्चिम गुरुप्रसाद पाराशर के पास भेज दिया। साधू का कहना था कि वो किसी की शिकायत करने नहीं बल्कि एसपी और दूसरे पुलिस अधिकारियों को आशीर्वाद देने आया है।
श्री पाराशर ने हाथ जोड़कर साधू से कहा कि भैया हम भी गुरू ही हैं, आप जाओ लेकिन साधू आशीर्वाद देने की मुद्रा में खड़ा होकर बोला कि जानता हूं। चेला आप भी गुरू हो लेकिन हमारा आशीर्वाद तो लेना ही पड़ेगा। साधू की जिद को देखकर श्री पाराशर अपना सिर पकड़कर बैठ गए। बाद में पुलिस कर्मियों ने काफी मिन्नतें की जिसके बाद साधू वापस लौट गया।