ग्वालियर। स्टूडेंट्स के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्रेज कितना है। इसका एक नमूना आज MITS में देखने को मिला, जहां प्रबंधन के खिलाफ धरना दे रहे स्टूडेंट चेयरमैन के आते ही धरना छोड़ सेल्फी के लिए दौड़ पड़े, क्योंकि चेयरमैन कोई और नही बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
सिंधिया ने भी छात्रों को निराश नहीं किया औऱ फोटो खिंचवाए और कहा कि समस्याओं के लिए वे कॉलेज मैनेजमैंट से बात करें। सिंधिया मंगलवार को MITS में छात्रों को मैंडल देने गए थे। इस बीच कॉलेज के कुछ छात्र समस्याओं के समाधान को लेकर गैलरी में धरना देकर बैठ गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सिंधिया उसी गैलरी से निकले, जहां छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सिंधिया को देखकर छात्र अपना धरना भूल गए औऱ तुरंत उनके पास पहुंचे।
छात्रों ने समस्याएं तो सामने रखीं, लेकिन कुछ छात्रों ने SELFE खींचने का अनुरोध किया। सिंधिया ने निराश नहीं किया औऱ अपने साथ फोटो खिंचवाएं। उन्होंने कहा वे कॉलेज मैनेजमैंट से बात करें, समस्या का समाधान मिलेगा।