सीहोर। आजाद अध्यापक संघ द्वारा आजाद रथ चलाया जा रहा है, जो कि तहसील चौराहा से आजाद रथ रैली निकाली गई सभी संघो एवं हजारों अध्यापकों ने रथ का स्वागत किया गया अंत में आवासीय खेल कूद परिसर में एक विशाल अध्यापकों की सभा हुई उसमें आजाद अध्यापक संघ के प्रान्ताध्यक्ष भरत पटेल द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
सीहोर जिले में आजाद रथ का भव्य स्वागत हजारों अध्यापकों द्वारा किया गया आजाद अध्यापक संघ कि प्रमुख मंगों में सामानकार्य के अदले सामान वेतन एवं शिक्षा विभाग में सम्विलियन छठे वेतनमान एक-एक मुस्त दिया जाए एवं स्थानांतरणनिति, अनुकम्पा नियुक्त के सरल नियम बनाए जाए।
यह जानकारी भोपाल संभाग के अध्यापक रितुराज तिवारी एवं जिलाअध्यक्ष मनीष चौरसिया जिला सचिव विनय कन्नोजिया, इलियास खां जिला उपाध्यक्ष, हरिप्रसाद मीणा, ब्लाक अध्यक्ष, गजेन्द्र ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष, इछावर, विनोद जादौन ब्लाक अध्यक्ष नसरुल्लागंज, इस कार्यक्रम में राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वजित त्यागी एवं बाबूलाल मालवीय, रमन तिवारी, महेन्द्र सिंह सोलंकी ने दी।