कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के स्टूडेंट्स हड़ताल पर

भोपाल। कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में फैकल्टी की मांग को लेकर केमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी के करीब 300 छात्र हड़ताल पर चले गए। छात्रों का कहना है कि फैकल्टी की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब तक फैकल्टी की नियुक्ति नहीं की जाती, वे हड़ताल जारी रखेंगे। इससे पहले भी फैकल्टी की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं।

छात्रों ने बताया कि उन्होंने कॉलेज में इसलिए प्रवेश लिया था कि यहां अच्छी पढ़ाई होती है, लेकिन प्रवेश के बाद पता चला कि यहां पढ़ाई की हालत बहुत खराब है। फैकल्टी कम हैं, जबकि कॉलेज की फीस अन्य कॉलेजों की अपेक्षा ज्यादा है। फैकल्टी की नियुक्ति के लिए उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया जा चुका है फिर भी नियुक्ति नहीं की जा सकी है, जबकि अगले महीने से सेमेस्टर भी शुरू हो रहे हैं। फैकल्टी की कमी से प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं लग सकी हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। इससे रिजल्ट भी खराब होगा। शनिवार को केमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों ने कक्षाओं का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया। वे फैकल्टी नियुक्त किए जाने तक हड़ताल जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि हड़ताल खत्म करने के लिए डायरेक्टर एमएल नाथ कॉलेज से निकालने और एफआईआर कराने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे।

मांग चुके हैं 22 फैकल्टी
शासन से 22 फैकल्टी की मांग कर चुके हैं। हालांकि कॉलेज में 44 फैकल्टी की जरूरत है। फैकल्टी नियुक्त करने का निर्णय शासन को लेना है। कॉलेज में किसी तरह की हड़ताल नहीं की जा रही और कक्षाएं जारी हैं।
एमएल नाथ, डायरेक्टर एक्सीलेंज कॉलेज

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!