इंदौर। शनिवार की रात जब इंदौर के पब और ढाबों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर डाली। हालात यह बने कि नशे में टल्ली युवक युवतियां सड़कों पर दौड़ते मिले। कोई नंगे पैर दौड़ रहा था तो किसी को कपड़े आधे थे।
बगैर लायसेंस शराब पिलाने वाले पबों पर पुलिस, नगर निगम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करने मैदान में उतरी। टीम ने सबसे पहले लसूड़िया निरंजनपुर से कार्रवाई शुरू की।
यहां मिडलैंड ढाबे पर बगैर लायसेंस शराब परोसी जा रही जा थी। इसके बाद टीम सी-21 माल स्थित केलेप्सो पब पहुंची। यह रात 1 बजे तक चालू था और शराब परोसी जा रही थी। टीम को देख पब में भगदड़ मच गई और लड़के-लड़कियां पब से भागने लगे।
एसडीएम डीके नागेंद्र ने बताया कि सी-21 मॉल स्थित केलेप्सो पब पर कार्रवाई करते हुए लायसेंस निरस्ती के लिए अनुशंसा की गई है।