भोपाल। आगामी 25 सितम्बर को भोपाल में प्रस्तावित अध्यापकों की रैली अब तनावपूर्ण हो गई है। हाईकोर्ट द्वारा अवैध घोषित कर दिए जाने के बावजूद अध्यापक रैली पर डटे हुए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सरकार ने अध्यापकों के इस प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए राजधानी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला लिया है। हालांकि यह पुलिस ईद के नाम पर बुलाई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तैयारी अध्यापक रैली के दौरान निर्मित होने वाली हर संभावित स्थिति से निपटने की है। विषय केवल रैली का नहीं है बल्कि ईद के अवसर पर भोपाल मेंं हो रही रैली का है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है।
तिरंगा करेगा आंदोलन की रक्षा
इधर आंदोलित अध्यापकों ने भी सरकारी लाठियों से बचने के लिए नई रणनीति बना ली है। भोपाल समाचार डॉट कॉम से अनौपचारिक बातचीत करते हुए अध्यापक नेताओं ने बताया कि आंदोलनकारी हाथों में तिरंगा लेकर आ रहे हैं। उनसे शांतिपूर्वक मार्च करने के लिए कहा गया है। कोई भी अध्यापक नारे तक नहीं लगाएगा, लेकिन हाथों में तिरंगा लिए होगा। अब यदि पुलिस ऐसे हालात में भी लाठीचार्ज करती है तो यह तिरंगे का अपमान होगा।
कुल मिलाकर दोनों पक्ष अपनी अपनी स्थिति पर डटे हुए है। सरकार हर हाल में रैली को टालना चाहती है जबकि अध्यापक इस रैली को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। हालात हर घंटे बदल रहे हैं। आगे आगे देखते हैं क्या होता है।