भोपाल। मंडीदीप की एक युवती की शुक्रवार रात को एक्सीडेंट में मौत को लेकर परिजनों ने अपने एक पड़ोसी युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवती ने प्रेम विवाह किया था जबकि पड़ोसी उससे शादी करना चाहता था और लव मैरिज के बाद से वह उसे मारने की धमकी देता रहता था।
मंडीदीप के राधापुरम में रहने वाली युवती फौजिया ब्यूटिशियन का कोर्स कर रही थी। उसने अपने दोस्त सुमित सिंह उर्फ अमान से शादी की थी। वहीं उसके मायके के घर के पास रहने वाला सनव्वर नामक युवक उससे शादी करना चाहता था। शादी के बाद उसने कई बार फौजिया और उसके परिजनों को धमकी दी थी।
फौजिया शुक्रवार को वह डीआईजी बंगला में एक शादी समारोह में दुल्हन के मेकअप के लिए गई थी और उनकी गाड़ी लेकर ही वह अपने मायके तरफ आ रही थी। पुल बोगदा के पास उसे एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोट आई थीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां रात को ही उसने दम तोड़ दिया। फौजिया के घर वालों ने सनव्वर पर षड़यंत्रपूर्वक उसकी हत्या कराने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।