इंदौर। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंदौर लायंस क्लब अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल के ठिकानो पर छापामार कार्रवाई की है। कुलभूषण रियल स्टेट के बड़े कारोबारी है। आईटी की टीम ने कुलभूषण के घर, दफ्तर समेत कई ठिकानो पर छापा मार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इंकम टैक्स के 100 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी कुलभूषण की कंपनी के दस्तावेज खंगाल रहे है। कुलभूषण मित्तल की डिजीयाना, एंकर औऱ मित्तल स्टेट नाम से तीन रियल इस्टेट कंपनिया है। जिनकी जांच की जा रही।