भोपाल। अपनी मांगों को लेकर राजधानी आए अध्यापकों को जब शासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिउत्तर नहीं मिला तो उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया। अध्यापक रातभर मैदान में डटे रहे। देररात अनशनकारियों का मेडिकल किया गया।
आज़ाद अध्यापक संघ के आह्वान पर संडे को प्रदेश भर के लाखों अध्यापकों ने शाहजानी पार्क भोपाल में धरना दिया। शिक्षा विभाग में संविलियन व पूर्ण छठवां वेतन की मांग को लेकर अध्यापक अभी रात्रि में भी सह्जहानी पार्क भोपाल में डटे हुएं है। पूरे दिन चले कार्यक्रम के बाद भी शासन की ओर से किसी तरह का निर्णय नहीं लिए जाने के बाद प्रांताध्यक्ष ने सायं 5 बजे आमरण अनशन की घोषण कर दी। प्रांताध्यक्ष के साथ 20 अध्यापक भी आमरण अनशन पर बैठे हुएं है। रात्रि के 10;30 बजे आमरण अनशन पर बैठे अध्यापकों को मेडिकल चेकअप किया गया। जिसमे एक महिला अध्यापक का बीपी बढा पाया गया।