भोपाल। एक पति ने अपनी पत्नी के तलाक सिर्फ इसलिए मांगा है। क्योंकि उसने शादी के बाद भी बॉयफ्रेंड से नाता बनाए रखे था। वह वाट्सएप पर अश्लील तस्वीरें भेजती है। सच्चाई सामने आने पर पति ने जब उससे अलग होने का फरमान सुनाया, तो पत्नी ने पूरे परिवार पर दहेज और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया है।
पीडित पति ने पत्नी के खिलाफ पुरुष हेल्पलाइन ‘भाई’ पर मदद की गुहार लगाई है। सेव इंडियन फेमिली भाई के स्थानीय काउंसलर ने बताया कि यह एक तरह का ‘चोरी और सीना जोरी’ का मामला है। मंजीत और अंजना परिवर्तित नाम की शादी तीन साल पहले हुई थी। मंजीत भेल में इंजीनियर के पद पर कार्यकत है। दोनों उप्र के रहने वाले हैं। शादी के बाद मंजीत ने भेल का शासकीय आवास में आवंटित करा लिया था।
दफ्तर जाने के बाद दोपहर में मंजीत अंजना को फोन करता था। अक्सर उसका मोबाइल फोन दो से तीन घंटे व्यस्त रहता था। शक होने पर पति मंजीत ने एक दिन पत्नी अंजना का मोबाइल चेक किया, तो वह बुरी तरह दंग रह गया। दरअसल पत्नी ने वाट्सएप पर खुद की नग्न तस्वीरें बॉयफ्रेंड को भेजी थीं। इस संबंध में पति ने जब पत्नी से पूछा तो उसने बॉयफ्रेंड से संपर्क रखने की बात से मना कर दिया। पति ने जब उसे वाट्सएप पर नग्न तस्वीरों भेजने की हकीकत बताई, तो पत्नी ने स्वीकारा कि उसका बॉयफ्रेंड है। उसके संपर्क में शादी के बाद से है। वह किसी भी सूरत में उक्त प्रेमी से नाता नहीं तोड़ेगी।
इस बात से नाराज मंजीत पत्नी को मायके छोड़ गया। साथ ही उससे तलाक लेने की मांग रख दी। इस बात से बौखलाई पत्नी ने मंजीत और उसके परिवार को पहले तो दहेज केस में फंसाने की धमकी दे डाली। मंजीत ने बताया कि अब ऐसी पत्नी के साथ रह नहीं सकता, जो शादी के बाद भी बॉयफ्रेंड को नहीं छोड़ना चाहती। मगर वह घरेलू हिंसा और दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। काउंसलर जकी अहमद ने बताया कि पत्नी की धमकी के बावजूद मंजीत ने तलाक का केस तो लगा दिया है। वहीं पत्नी ने उसके पूर परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर दिया है। दोनों पक्ष अदालत में एक दूसरे को दोषी साबित करने की जंग लड़ रहे हैं।