नीमच। शासकीय माध्यमिक विद्यालय का प्राचार्य कमलेश गुजराती 25 वर्ष अपनी नाबालिग छात्रा के इश्क में कुछ इस तरह अंधा हुआ कि सबकुछ जानते हुए भी उसे भगा ले गया। बाद में जब बवाल मचा तो छात्रा को फुसलाकर वापस भेज दिया और चचेरे भाई पर रेप का आरोप लगवाया। मामला आगे बढ़ा तो सारी कहानी सामने आ गई। अब प्रिंसिपल साहब जेल में हैं।
- शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश गुजराती को पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 376, 373, 2 एफएच, 3/4 बालकों का लैगिंक अपराधों के संरक्षण अधिनियम के तहत 04 सितम्बर 2015 को गिरफ्तार किया है।
- छात्रा जब कक्षा 8 में पढ़ती थी तब कमलेश उसका क्लास टीचर था।
- बाद में वो छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता रहा।
- करीब डेढ़ साल पहले कमलेश ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
- छात्रा नाबालिग थी, अत: उसे बालिग सिद्ध करने के लिए स्कूल का रिकार्ड बदल डाला।
- 12 अगस्त को प्रिंसिपल छात्रा को भगा ले गया।
- छात्रा को उज्जैन के एक कमरे में एक अन्य युवक के साथ रखा गया।
- बवाल मचने पर 14 अगस्त 2015 को छात्रा वापस लौट आई।
- उसने बताया कि चचेरे भाई ने उसे किडनेप कर रेप किया है।
- पुलिस ने चचेरे भाई को अरेस्ट भी कर लिया।
- घरवालों ने सच्चाई का पता लगाया।
- उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी प्रिंसिपल के साथ मिली हुई है।
- इसीलिए चचेरे भाई को अरेस्ट किया, पूछताछ नहीं की।
- छात्रा को चुप रहने के लिए पुलिस ने धमकाया भी।
- मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया।
- गिरफ्तारी 03 सितम्बर 2015 को की गई।