ग्वालियर। बाड़े पर नशे में धुत होकर हंगामा करने वाली युवती को पुुलिस ने रविवार देर शाम पकड़ा है। नशे की हालत में युवती अनगर्ल बातें कर रही थी। कभी कहती थी कि मुझे हाथ मत लगाना, मैं गैंगस्टर समीर जाट की गर्लफ्रेंड हूं। समीर जाट पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है।
महाराज बाड़ा पर नशे की हालत में एक युवती के हंगामा करने पर तमाशाइयों की भीड़ लग गई। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवती को पकड़कर थाने ले आई।
टीआई कोतवाली सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि युवती नशे में होने के कारण अनगर्ल बातें कर रही थी। युवती पिंटो पार्क सैनिक कॉलोनी की रहने वाली है। युवती का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की जा रही है।