गोपालदास बैरागी/नीमच। 13 सितम्बर से भोपाल में यादगार ए शाहजानी पार्क में "आज़ाद अध्यापक संघ " के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर "शिक्षा विभाग में संविलियन " को लेकर चल रहे आमरण अनशन व् आर पार की इस लड़ाई में अभी तक 50 से अधिक अध्यापक / अध्यापिका शामिल है।
कई अनशन पर बैठे अध्यापकों की स्थिति दयनीय, जिसमे नीमच जिले के जांबाज जिलाध्यक्ष चांदमल पाटीदार, पंकज गुर्जर, दीपक टेलर, बी एल मनावत, रामख्त्यार जाटव, नागेश जोशी, अनिल परमार, सहित कई अध्यापक अपने अधिकार को पाने हेतु आमरण अनशन पर बैठे है।
इनके जज्बे को देखकर नीमच जिले के अध्यापकों में क्रांति, अध्यापकों ने नीमच जिले में भ्रमण कर विद्यालय पर करवाई तालाबन्दी, जिले के सभी अध्यापक सामूहिक अवकाश पर, चांदमल पाटीदार के आज भोपाल सभा में समबोदन से प्रभावित होकर,शेष रहे अध्यापक भी कल भोपाल करेंगे कुच, अध्यापको के इस अनिश्चित कालीन आमरण अनशन व् तालाबंदी सहित सामूहिक अवकाश पर जाने से विद्यालयी व्यवस्था चरमरा गयी है।विद्यालय बने वीरान, छात्र छात्राएं अध्यापको के इन्तजार में विद्यालयो के काट रहे चक्कर।
नीमच जिले के जांबाज आज़ाद अध्यापको में समरथगिर गोस्वामी, राकेश पाटीदार, दीपक सोलंकी, विनोद राठौर, नारायण दायणा, गोर्धन सालवी, प्रकाश पाटीदार, भायसिंह मंडलोई, आदि अध्यापको ने क्षेत्र में भ्रमण कर करवाई ताला बंदी।